जिपंस दिव्या बेलवाल के प्रयासों से सड़क निर्माण शुरू
बेलवाल और प्रधान अनिल कुमार ने किया शुभारंभ, ग्रामीणों ने जताया आभार
रायवाला (शिखर हिमालय न्यूज)। प्रतीतनगर में जिला पंचायत निधि से सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। जिपंस दिव्या बेलवाल और ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
बुधवार को ग्रामसभा प्रतीतनगर में पुरानी पानी की टंकी के समीप हिल्सी ब्यूटी पार्लर से बनखंडी महादेव मंदिर मार्ग तक करीब 200 मीटर सीसी मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिपंस दिव्या बेलवाल ने बताया कि बनखंडी मंदिर मार्ग तक 200 मीटर सीसी सड़क बनने के बाद आगे का निर्माण शुरू कराया जाएगा। ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को सड़क निर्माण में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।
बता दें कि दो वर्ष पूर्व पेयजल योजना के निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था सड़क खोदकर चली गई थी। तब से यह मार्ग उबड़खाबड़ बना हुआ है। माहभर पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने जल संस्थान और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों का घेराव कर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद जिपंस बेलवाल ने सड़क के पुनर्निर्माण का लिखित आश्वासन दिया था।
इस दौरान ग्रामीणों ने जिपंस दिव्या बेलवाल का आभार भी जताया। मौके पर बीडीसी ज्योति जुगलान, पंचायत सदस्य पूजा कंडवल, मधु पेटवाल, अजय गिहार, मोहन कंडवाल, दर्शन सिंह तड़ियाल, विक्रम तड़ियाल, विष्णु थापा, होम बहादुर क्षेत्री, अजय तड़ियाल, आशु सैनी, परिमल गिरी, हरीश भोला, कृष्णा नेगी आदि मौजूद थे।