
रायवाला। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की ओर से आयोजित एक दिवसीय बाल रोग चिकित्सा शिविर में 67 बच्चों का चेकअप किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बच्चों और उनके अभिभावकों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया।
शनिवार को रायवाला गांव स्थित संस्कार भारती चिल्ड्रन एकेडमी में अस्पताल के चिकित्सा शिविर में बच्चों के सामान्य जांच के अलावा उनके हृदय की स्क्रीनिंग भी की गयी। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी वितरित की गई। हॉस्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज कुमार सिंह ने मौसमी रोग व उनसे बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
इस दौरान सत्य साईं संजीवनी की टीम सहित विद्यालय प्रबन्धक प्रकाश पाण्डे, प्रधानाचार्या तुलसी पाण्डे, मीरा चौहान, लक्ष्मी रावत, नूतन पांडे, बीना पोखरिया, बसंता भट्ट, वर्षा रावत, अंजलि भंडारी, पूजा पोखरियाल आदि मौजूद रहे।