रायवाला/ऋषिकेश। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों ने खेलों के साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
गुरुवार को वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अतिथि वर्ड मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव ने किया। प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने वार्षिक खेलकूद में प्रतिभागी बच्चों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर शिवाजी हाउस, रमन हाउस, अशोका हाउस, और टैगोर हाउस ने मार्च पास के साथ अतिथियों को सलामी दी। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों ने फ्लैग डील, योगा, सेल्फ डिफेंस कर सभी का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता के बालिका वर्ग 100 मी रेस में तेजस्वनी ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय, और यामनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर बालिका वर्ग में दिव्यांशी, गीतिका और मिताली अव्वल रहे। 100 मीटर सीनियर वर्ग बालक में आदि, विकास व वरुण ने बाजी मारी।
समापन पर विजेता बच्चों को प्रतीक यादव और प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह ने मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए। आयोजन में खेल शिक्षक विकास जोशी, मनमोहन सिंह नेगी, नवीन का विशेष योगदान रहा। मोके पर डीपी थपलियाल, अलका नेगी, ज्वाला प्रसाद, रूपल, यशिका बिष्ट, रामचंद्र रावत, तिलक राज, मनोज मलिक, अरुण कुमार, आशा, किशन, रमैया खान, सीमा मलिक, पूनम कंडवाल, सीमा यादव, अंजलि यादव आदि मौजूद रहे।