
रायवाला/ऋषिकेश। हरिपुरकला स्थित गीता कुटीर घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। मौके पर SDRF की टीम ने शाम तक किशोर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आया किशोर हरिपुरकला के गीता कुटीर घाट पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे परिजनों के साथ गंगा में स्नान कर रहा था। इसबीच अचानक किशोर नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे SDRF की टीम ने गंगा के बेहद तेज प्रवाह और गहराई के बावजूद सर्च ऑपरेशन को जारी रखा। शाम तक लगातार सर्चिंग के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका।
गंगा में डूबे किशोर की पहचान वंश चौहान (17) पुत्र राकेश चौहान निवासी गली नंबर 8 ए/1, मंडोली जेल रोड, हर्ष विहार, दिल्ली के तौर पर हुई है।
SDRF के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि किशोर की तलाश में सोमवार को भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से गंगा स्नान के दौरान निर्धारित घाटों का ही प्रयोग करने और तेज बहाव वाले क्षेत्रों जाने से बचने की अपील की है।