रायवालाः रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र
सत्य साईं बाबा के शताब्दी वर्ष पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया

रायवाला। श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान शिविर में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
रविवार को परिवर्तन चेरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश के सहयोग से सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अस्पताल परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने रक्तदान किया गया।
वहीं, स्वयंसेवियों ने बसंती माता मंदिर क्षेत्र से लेकर अस्पताल परिसर तक सड़क किनारे सफाई अभियान भी चलाया। इस दौरान एकत्र कूड़े को निस्तारण के लिए भेजा गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री सत्य साईं बाबा के आध्यात्मिक, मानवसेवा और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला गया। उनके आदर्शों को जनसेवा के प्रेरणास्रोत के रूप में याद किया गया।
मौके पर डॉ. इन्दु शर्मा, अमन रंधावा, अभिषेक राजपूत, संदीप चौधरी, उषा रतूड़ी, मधु राणा, सुशीला खत्री, आकांक्षा, मनीष, पूजा, अजीम आदि मौजूद रहे।



