जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पार्किंग दरों में वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन

जौलीग्रांट। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एयरपोर्ट पार्किंग व पिकअप की दरों में 20 गुना वृद्धि के विरोध में ऋषिकेश टैक्सी मैक्सी महासंघ ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पार्किंग की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि की गई है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बताया कि अवकाश के कारण कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं आ सका। महासंघ ने बैरियर से कर्मचारियों को पार्किंग शुल्क नहीं लेने दिया।
मौके पर एसोसिएशन सचिव विजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, डीलक्स टैक्सी मैक्सी संगठन अध्यक्ष हेमंत डग, तनवीर सिंह, जयप्रकाश, मनजीत कोतवाल, जितेंद्र पैन्यूली, वीरेंद्र जोशी, हरिद्वार से गिरीश भाटिया, कपिल असीजा, युगल किशोर, कुमार गौरव, मनोज डंग, अर्पित राजपूत, अंकित राजपूत आदि मौजूद रहे।