
• आपदा प्रभावित परिवारों और रेस्क्यू फोर्स के जवानों से भी मिले
PM Narendra Modi in Uttarakhand : देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए ₹1200 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। मौसम की खराबी के कारण आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा रद्द होने के बाद पीएम ने समीक्षा बैठक ली। साथ ही आपदा प्रभावितों और रेस्क्यू फोर्स के जवानों से भी मिले।
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के लिए गुरुवार शाम देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आगवानी की। यहां से उन्हें एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आपदाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर जाना था, लेकिन मौसम की खराबी के चलते दौरा रद्द कर दिया गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेट गेस्ट हाउस में सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह और राज्य के आला अधिकारियों के साथ आपदा और राहत व बचाव कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की। वहीं पीएम ने आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस अवसर वह एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिलकर उनके प्रयासों की सराहना की।
समीक्षा बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए ₹1200 करोड़ वित्तीय सहायता, आपदा में मृतकों के परिवारों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा भी की।
प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया। मौके पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, लोकसभा सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ आदि मौजूद रहे।