
नैनीताल। मल्लीताल स्थित मोहन को चौक पर बुधवार की देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है। रेस्क्यू टीमों ने करीब ढाई घंटे में आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब 10 बजे जिला आपदा परिचालन केंद्र को मल्लीताल के मोहनको चौक पर 1863 में बने ओल्ड लंदन हाउस की ऊपरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद फायर टीम, जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर रेस्क्यू शुरू किया।
मौके से स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीमों ने मकान के अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुराना लकड़ी का भवन होने के कारण आग इतनी विकराल थी, कि एहतियात के तौर पर पुलिस और प्रशासन ने आसपास की दुकानों और घरों को खाली कराया। साथ ही विद्यतु आपूर्ति भी बंद कराई।
आग बुझाने के लिए हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर से फायर बिग्रेड के वाहन मौके पर बुलाए गए। इस दौरान आर्मी और एयरफोर्स के वाहन और टीमें भी मौक पर पहुंची। सभी रेस्क्यू टीमों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने के बाद ओल्ड लंदन हाउस अग्निकांड की शिकार हुई महिला के शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान इतिहासकार अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (86) के रूप में हुई। वह अपने बेटे के साथ यहां रहती थी।
मौके पर विधायक सरिता आर्य, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, एडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम नवाजिश खालिक, सीओ पुलिस डॉ जगदीश चंद्र, कोतवाल हेमचंद्र पंत आदि मौजूद रहे।