![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/02/22-feb-23-narendra-nagar-college.jpg)
Narendranagar News : नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ पर पोस्टर और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतिभागियों में कंचन रावत और पोस्टर में प्रिया चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बुधवार को महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने आयोजित प्रतियोगिताओं को उद्घाटन किया। कहा कि आजादी के मतवालों को याद करने और सभी को अवगत कराने में ऐसी प्रतियोगिताएं अहम साबित होती हैं कार्यक्रम संयोजक एनएसएस अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
डॉ. संजय कुमार ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम की कंचन रावत ने प्रथम, बीए प्रथम के प्रियांशु पुंडीर ने द्वितीय और अंशिका मौर्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में बीएटीएम प्रथम की छात्रा प्रिया चौहान पहले, बीएससी प्रथम की नीतू नेगी ने दूसरे और बीए प्रथम की अंशिका मौर्य तीसरे स्थान पर रहे।
समापन पर प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने विजेताओं को मैडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में डॉ. चंदा नौटियाल, डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. शैलजा रावत, डॉ. नताशा, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. ज्योति शैली, डॉ. जितेंद्र नौटियाल निर्णायक रहे। वहीं, अजय, भूपेंद्र और रमा बिष्ट ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।