ऋषिकेश
गूलर में पुलिस ने रेल परियोजना के मजदूरों का किया सत्यापन

ऋषिकेश। पुलिस ने गूलर चौकी के अंतर्गत रेलवे परियोजना के मजदूरों और यहां निवासरत किरायेदारों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया। मौके पर 110 मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया गया।
चौकी प्रभारी कमल कुमार ने जानकारी में बताया कि एसएसपी के निर्देशों के क्रम में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को गूलर स्थित रेलवे लाइन निर्माण के लिए एनएनटी कंपनी में कार्यरत मजदूरों और निवासरत किरायेदरों का भौतिक सत्यापन किया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार सत्यापन अभियान चलाया गया है। बताया कि सत्यापन नहीं कराने पर मकान मालिकों और अन्य संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अभियान में हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल नरेश तोमर, होमगार्ड नीरज और पीआरडी सन्नी मौजूद रहे।