
House Submerged In Kali River : पिथौरागढ। जनपद के धारचुला क्षेत्र में काली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से एक मकान नदी में समा गया। गनीमत रही कि नदी में जलस्तर बढ़ने की शुरूआत में ही घर खाली करा दिया गया था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है। आसपास के अन्य घरों के अलावा नदी किनारों पर लोगों को सचेत कर दिया गया है।
राज्य में दो दिनों से भारी बारिश के कारण हालात कई जगह विकट हो गए हैं। पिथौरागढ़ जनपद में भी काली नदी और अन्य नदियां उफान पर हें। धारचूला क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काली नदी के किनारे एक मकान भरभराकर नदी में समाता दिखा। हालांकि नदी का जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने पहले ही इस घर के साथ आसपास के अन्य घरों को भी खाली करा दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काली नदी में उफान का कारण धौली गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट के बांध का पानी छोड़े जाना बताया जा रहा है। जिसके चलते खोतिला में श्मशान औ कब्रिस्तान समेत गौशाला नदी की चपेट में आ गए। यहां आसपास के परिवारों को सतर्क कर दिया गया है।