देहरादून
टौंस नदी का कल बढ़ सकता है जलस्तर, ये है कारण

देहरादून। नैटवाड़ मोरी प्रोजेक्ट बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा एकत्र होने से जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। जिसके समाधान के लिए कल ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।
नैटवाड़ मोरी एचपीएस (SJVN) के बैराज इंचार्ज कुलदीप लखेड़ा ने बताया कि बैराज में ट्रैश रैक की सफाई का काम कल रविवार सुबह 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा। सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जलस्तर को नीचे किया जाना है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी टौंस नदी में छोड़ा जा सकता है। जिसके कारण नदी के निचले हिस्सों में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने टौंस नदी के आसपास रहने वाले लोगों से इस अवधि में सावधानी बरतने और नदी से दूर रहने की अपील की है।