Uttarakhand Assembly Chunav 2022: ऋषिकेश। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा और कांग्रेस को विकास विरोधी बताया। कहा कि 21 साल के शासनकाल में दोनों दल आज तक उत्तराखंड में एक बेहतर स्कूल तक नहीं खोल सकी हैं। दावा किया कि इसबार प्रदेश का आमजन आम आदमी पार्टी इन्हें खदेड़ने के लिए तैयार बैठा है।
टिहरी गढ़वाल के दौरे से लौटने के दौरान हरिपुरकलां स्थित एक होटल में स्वागत कार्यक्रम के दौरान सिसोदिया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि समूचे राज्य में इसबार चुनावी माहौल आम आदमी पार्टी के पक्ष में है। कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर पार्टी अपने वायदों को पूरा करने के साथ ही एक स्वस्थ राजनीतिक परंपरा को भी शुरू करेगी।
सिसोदिया ने कहा कि आप अपने वायदे के अनुसार सरकार में आने पर जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह, रोजगार नहीं मिलने तक युवाओं को 5000 रुपये भत्ता, एक लाख युवाओं को रोजगार, सेना और फोर्स के शहीद जवानों के परिजनों को शहादत पर एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि, बुजुर्गो को फ्री तीर्थयात्रा, रिटारमेंट के बाद पूर्व सैनिकों को नौकरी के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में भी काम करेगी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ईमानदार से राजनीति दिल्ली की अर्थव्यवस्था को उबारा है, उसी तरह उत्तराखंड को भी विकसित करने के साथ ही इसका लाभ सीधे जनता को दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार देशमुख, राजीव चौधरी भी मौजूद थे।
होटल में मनीष सिसोदिया का ऋषिकेश विधानसभा सीट से आप के प्रत्याशी राजे सिंह नेगी, संगठन मंत्री दिनेश असवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप शर्मा, दिनेश कुलियाल, चन्द्र मोहन भट्ट, साहिल, प्रभात झा आदि ने जोरदार स्वागत किया।