.. तो स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर धरना देंगे पेंशनर्स
गोल्डन कार्ड की खामियों को लेकर पेंशनर्स संगठन की बैठक आयोजित

ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की ओर से आयोजित बैठक में गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं करने पर नाराजगी जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि जल्द ही उनकी मांगों पर निर्णय नहीं किया गया तो वह स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
शनिवार को दूनमार्ग स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष एसके अग्रवाल और सचिव यूएस महर के संचालन में आयोजित की गई। बैठक में ऋषिकेश, ऋषिकेश ग्रामीण, डोईवाला और मुनिकीरेती-ढालवाला शाखा के पेंशनर्स शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह कृषाली ने कहा कि संगठन की मांग करने पर सरकार लंबे समय से कोई निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने सरकार कैशलेस ओ.पी.डी और निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने की मांग उठाई।
महासचिव गिरीश्चंद्र भट्ट ने चेताया कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं किया गया तो संगठन स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास पर धरना-प्रदर्शन को बाध्य होगा। संरक्षक आरएस परिहार ने कहा कि संगठन गोल्डन कार्ड को लेकर कई बार मांग उठा चुका है, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे पेंशनरों में आक्रोश है।
प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि अब पेंशनरों का सब्र टूटता जा रहा है। बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष एमएस गुसाईं, प्रवक्ता जबर सिंह पंवार, मंत्री आर.एस. विरोरिया, कार्य कारिणी सदस्य हृदय राम सेमवाल, डोईवाला अध्यक्ष धर्म सिंह कृषाली, मंत्री सोहनसिंह नेगी, ऋषिकेश ग्रामीण अध्यक्ष कान्ता प्रसाद जोशी, मंत्री सब्बल सिंह राणा, मुनिकीरेती-ढालवाला अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान, मंत्री वीरेन्द्र पोखरियाल ने भी विचार रखे।
मौके पर शीला रतूड़ी, राधा रानी बिष्ट, भारती, विजेन्द्र सिह रावत, भोला सिंह बिष्ट, चतर सिंह मनवाल, जितेन्द्र राठौर, तेजपाल मनवाल, कन्हैया लाल सेमवाल, राजेन्द्र शंखधर, सुख राम, लक्ष्मण सिंह नेगी, भगवती उनियाल, दिगंबर वेदवाल, ओम शर्मा, गोपाल खंडूडी, देवेन्द्र दत्त जोशी, धीरेन्द्र कृषाली, प्रेमबहादुर थापा, कृष्णकुमार वर्मा, ओम प्रकाश थपलियाल, अरविंद तोमर, बलवीर पंवार, गोरा सिंह, सुन्दर लाल बिजल्वाण, जीसी ध्यानी, खुशीराम कुकरेती आदि मौजूद थे।