
पौड़ी। जनपद मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर गजल्ड गांव में पिछले कई दिनों से आतंक का कारण बने गुलदार को आखिरकार मार गिराया गया है। जिससे दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि बीते गुरुवार को गजल्ड गांव में गुलदार ने 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल पर हमला कर मार दिया था। इसके बाद गुलदार ने कई मवेशियों को भी निवाला बनाया। जिससे क्षेत्र में दहशत बढ़ गई। यहां तक की घटना के दिन मौके पर पहुंचे डीएम और विधायक को भी ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा।
मामले की गंभीरता पर डीएम की पहल पर शासन से आदमखोर गुलदार को मारने की अनुमति मिली और वन विभाग द्वारा दो शूटर मौके पर तैनात कर दिए गए। कई दिनों बाद भी जब गुलदार पकड़ में नहीं आया, तो आला अधिकारियों के गजल्ड गांव पहुंचने पर ग्रामीणो ने दो निजी शूटर तैनात करने की मांग उठाई।
इसके बाद वन विभाग ने अनुभवी शूटर जॉय हुकिल के साथ निजी शूटरों को भी टीम में शामिल किया। टीम ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैप कैमरों की फुटेज के आधार पर गुलदार पर नजर रखी। जिसके बाद बुधवार की देर रात शूटर की टीम ने गुलदार को ढेर कर दिया।
डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मारी गई मादा गुलदार उम्र करीब पांच वर्ष है। यह ट्रैप कैमरों में कैद हुई वही सक्रिय गुलदार थी। वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी भेज दिया है। जहां उसका विस्तृत परीक्षण किया जाएगा।



