उत्तराखंड

महाराज ने आपदा प्रभावित गांव सुकई में बांटी राहत सामग्री

Pauri Garhwal News : पौड़ी। विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के तहसील बीरोंखाल अंतर्गत ग्राम सुकई में आपदा प्रभावित परिवारों को क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उनके पुत्र सुयश रावत भी मौजूद रहे।

ग्राम सुकई में बीते महीने 22 मई को आपदा के चलते कई परिवार प्रभावित हुए थे। तब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने 30 प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिया था। साथ ही उन्हें मानक अनुसार तात्कालिक तौर पर 2500 से 5000 रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई थी। इसके अलावा कुण्जोली में भगत सिंह को गृह अनुदान के तौर पर 11500 रुपये, आनन्द सिंह को 6000 रुपये की मदद दिलाई थी।

गुरुवार को सतपाल महाराज ने अपने पुत्र भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयश रावत के साथ सुकई पहुंचकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी, साथ ही विभागीय अधिकारियों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान महाराज ने बताया कि सुकई गांव की लघुडाल खंड द्वारा पंपिंग सिंचाई योजना के पाइप से गांव के ऊपर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की मांग थी ताकि उस पानी का उपयोग पीने के लिए किया जा सके। योजना के मूलस्रोत पर नदी के किनारे विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। विकासखंड स्तर से पुलिया निर्माण, स्नानागार, पुस्ता, संपर्क मार्ग, चैकडैम और सीसी मार्ग सहित 15 योजनाओं के प्रकरण दैवीय आपदा से स्वीकृति के लिए गतिमान हैं।

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या देवी, ग्राम प्रधान संदीप सिंह नेगी, तहसीलदार आनंद पाल, विकासखंड अधिकारी जयपाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button