रिखणीखालः मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
102.82 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रिखणीखाल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग कर वीर भूमि को नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 102.82 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 56.58 करोड़ रुपये की छह योजनाओं का लोकार्पण व 46.24 करोड़ रुपये की पांच योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और पारंपरिक पहाड़ी रीति से ओखली में धान कूटने, सिलबट्टे पर चटनी पीसने और मट्ठा बिलोने जैसी गतिविधियों में सहभागिता की। उन्होंने कहा कि आज स्थानीय उत्पादों की देश-दुनिया में बड़ी मांग है, इसलिए लोग स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनें।
मुख्यमंत्री धामी ने वीर नारियों, शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों की अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है, साथ ही परमवीर चक्र व अन्य पुरस्कार विजेताओं की राशि में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है।
सीएम धामी ने कहा कि सैनिकों को भूमि खरीद पर 25 प्रतिशत तक की स्टांप ड्यूटी छूट दी जा रही है और शहीद परिजनों को सरकारी सेवा में नियुक्तियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब आवेदन की समय सीमा दो वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने वन रैंक वन पेंशन और सैन्य धाम निर्माण को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियां बताया। उन्होंने कहा कि देहरादून में बन रहा भव्य सैन्य धाम शीघ्र लोकार्पित होगा।
उन्होंने पौड़ी जनपद के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि कंडोलिया में 100 मीटर ऊंचा तिरंगा और सीडीएस जनरल बिपिन रावत पार्क का निर्माण पूरा हो चुका है। साथ ही कई सड़क, जलापूर्ति और स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाएं प्रगति पर हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रिखणीखाल इंटर कॉलेज का नाम श्री गुणानंद के नाम पर रखने समेत क्षेत्र में कई नई योजनाओं की घोषणा की। कार्यक्रम संयोजक एवं विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा कि सैन्य धाम राज्य का गौरव बढ़ाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा यूसीसी लागू करने और रोजगार सृजन के प्रयासों की सराहना की।
मौके पर एडम बटालियन कमांडर कर्नल मंजुल कफल्टिया ने कहा कि सेना सदैव शहीद परिवारों के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में डीएम स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ गिरीश गुणवंत समेत अन्य अधिकारी, सैनिक, शहीदों के परिजन आदि मौजूद रहे।



