पौड़ी गढ़वाल
पौड़ीः नवनियुक्त SSP सर्वेश पंवार ने संभाली कमान

पौड़ी। जनपद पौड़ी के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आईपीएस सर्वेश पंवार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद औपचारिक रूप से जनपद की कमान संभाली।
कार्यभार ग्रहण करने के बादएसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और जनसेवा से जुड़ी प्राथमिकताओं पर विस्तार से चर्चा की।
वर्ष 2019 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी सर्वेश पंवार इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून और पुलिस अधीक्षक चमोली जैसे अहम पदों पर अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दे चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस व्यवस्था में कई नवाचार और सुधार देखने को मिले, जिनसे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचा।



