पौड़ी गढ़वालसंस्कृति

पौड़ी शरदोत्सवः परंपरा, पर्यटन और प्रतिभा का संगम

तीन दिवसीय उत्सव का भव्य आगाज़, सांस्कृतिक विरासत और जनभागीदारी का उत्साह

Pauri Sharadotsav-2025 : पौड़ी। नगर पालिका परिषद की ओर से रामलीला मैदान में तीन दिवसीय पौड़ी शरदोत्सव-2025 का भव्य शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने उत्सव की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मार्चपास्ट और सांस्कृतिक झांकियों से स्थानीय संस्कृति व परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो संदेश में शरदोत्सव को पौड़ी की सांस्कृतिक अस्मिता और जनभागीदारी का उत्सव बताया। कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय उत्पादों के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मुख्य अतिथि गिरीश गुणवंत ने कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को पूर्ण सहयोग देता रहेगा। बताया कि सांस्कृतिक मंच बच्चों और युवाओं में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने में सहायक होते हैं और सामुदायिक सहभागिता सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत करती है।

पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने शरदोत्सव को नगर की सामूहिक ऊर्जा और सृजनशीलता का प्रतीक बताया। कहा कि पालिका द्वारा सौंदर्यीकरण व स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों में जनता का सहयोग अमूल्य है। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने पर्वतीय संस्कृति और स्थानीय शिल्प को प्रोत्साहन देने में ऐसे आयोजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!