पौड़ीः गजल्ड गांव में गुलदार को लेकर सरकारी तंत्र सतर्क
जिलाधिकारी कर रही खुद निगरानी, दो शूटर तैनात, पिंजरे लगाए

पौड़ी। तहसील के गजल्ड गांव में एक व्यक्ति को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग सतर्क हैं। वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। वहीं, डीएम स्वाति एस. भदौरिया खुद इस मामले की निगरानी कर रही हैं।
ग्रामीणों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने गांव में रात्रिकालीन सतर्कता बढ़ा दी है। दो अतिरिक्त फॉक्स लाइटें लगाई गई हैं, जिससे क्षेत्र की निगरानी और आवाजाही सुरक्षित हो सके। वहीं, ग्रामीणों की तात्कालिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पशुपालकों के पशुओं के लिए चारे की आपूर्ति भी प्रशासन की ओर से कराई जा रही है।
मानव-वन्यजीव संघर्ष में प्रभावित परिवार को अग्रिम सहायता राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी बैंक के माध्यम से शुरू कर दी गई है। एसडीओ वन विभाग आयशा बिष्ट ने बताया कि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने और उसे पकड़ने के लिए पिंजरा, कैमरा ट्रैप और ड्रोन तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गुलदार को शूट करने के उद्देश्य से मचान तैयार की गई है। वन विभाग के दो अनुभवी शूटरों को क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो लगातार घटनास्थल के आसपास की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
जिला प्रशासन और वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और गुलदार के आतंक को समाप्त करने के लिए बहु-स्तरीय प्रयास तेजी से जारी हैं।



