पौड़ीः सांगलिया में बालिका जन्मोत्सव आयोजित

पौड़ी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत आंगनबाड़ी केंद्र सांगलिया बल्ला में बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र थपलियाल के दिशानिर्देशों में बाल विकास परियोजना अधिकारी संगीता तोमर ने महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं के संरक्षण और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने की जानकारी दी। कहा कि बेटियां समाज की सशक्त आधारशिला हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए समाज के सभी वर्गों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
इस अवसर पर पूजा देवी के परिवार में प्रथम बालिका के जन्म पर उन्हें उपहार स्वरूप महालक्ष्मी किट प्रदान की गई। वहीं सुपरवाइजर ममता ने लाभार्थियों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रि शांति देवी, सहायिका समेत क्षेत्र की अनेक महिलाएं मौजूद रही।



