Pauri: काण्डाखाल में डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को विकासखंड जयहरीखाल के काण्डाखाल गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत काण्डा मल्ला की सड़क समस्या उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि लैंसडाउन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सतपुलीदृकाण्डाखालदृसिसल्डी ग्राम पंचायत मोटर मार्ग का संयुक्त सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए।
काण्डा तल्ला निवासी भूमा देवी ने अपने जीर्ण-शीर्ण आवासीय भवन की समस्या जिलाधिकारी के समक्ष रखी। इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को तत्काल निरीक्षण कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रस्तावित सूची में शामिल करने के निर्देश दिए।
गांव की महिलाओं से संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने आजीविका से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली। महिलाओं ने सिलाई प्रशिक्षण में रुचि दिखाई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को मनरेगा योजनाओं में प्रस्तावित करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र काण्डाखाल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार संभव हो सके।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की सतत निगरानी, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यक परामर्श देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, इसलिए शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को न्यूनतम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएं।
उन्होंने क्षेत्र में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए और एएनएम को नियमित क्षेत्र भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं से संपर्क बनाए रखने को कहा। साथ ही, जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन के मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश भी दिए, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
मौके पर जिला पंचायतराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जयहरीखाल रवि सैनी, ग्राम प्रधान संजू देवी, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।



