Pauri: नशे वाले क्षेत्रों की लगातार करें निगरानी, कार्यवाहीः DM
Pauri Garhwal News : पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपद एन्कोर्ड (नार्कोटिक्स कॉर्डिनेशन) समिति की आयोजित हुई। बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग ने एनफोर्समेंट की कार्यवाही से संबंधित रखे। डीएम ने विभागों को नशे से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी के निर्देश दिए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने नैनीडांडा के एक मेडिकल स्टोर को अवैध लाइसेंस से संचालित करने पर सीज करने और लाइसेंस और मानकों के उल्लंघन के आरोप में 6 अन्य मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाही करने की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने शराब और नशे से जुड़े 7 लोगों को जिला बदर करने और 15 के विरूद्व गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही करने की जानकारी बैठक में रखी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नशामुक्ति के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा कि नशे की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार निगरानी की जाए। स्थानीय लोगों की मदद से नशे के सौदागारों तक पहुंचने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने 57 मेडिकल स्टोर में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगवाने की कड़े निर्देश दिए।
डीएम ने समाज कल्याण विभाग को नशामुक्ति के प्रति जनपजागरूक के लिए संबंधित सामाग्री तैयार करने और उसका प्रसार करने को भी कहा। वन विभाग को भी डीएम ने नशे से जुड़ी गतिविधियों और इससे जुड़े उत्पादन को समूल नष्ट करने के निर्देश दिए।
डीएम चौहान ने पिछली बैठक से गैरहाजिर कोटद्वार के औंषधि निरीक्षक के विरुद्ध खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए एसडीएम कोटद्वार को निर्देशित किया। बैठक में वर्चुअल माध्यम से वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे और उपजिलाधिकारी जुडे़।