चौबट्टाखाल को 26 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
किमगड़ी इंटर कॉलेज में जल्द शुरू होगा विज्ञान विषय

पौड़ी। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने विकासखंड पोखड़ा के राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा को करीब 26 करोड़ रुपये की 18 विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज किमगड़ी में जल्द ही विज्ञान विषय प्रारंभ किए जाने की घोषणा भी की।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें दमदेवल गडरी से झलपाड़ी तक 12 से 15 किलोमीटर मोटर मार्ग के विस्तार, पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग की 339.77 लाख रुपये की योजना, भरतपुर-सुंदरई मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण व सुधारीकरण के लिए 177.98 लाख रुपये, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के झलपाड़ी तक विस्तार एवं डामरीकरण के लिए 172.31 लाख रुपये शामिल हैं।
इसके अलावा चलकुडिया-मसमोली-सकनोली-नोखोली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण पर 345.88 लाख रुपये, कुण्जखाल-बरसुण्डा मोटर मार्ग के नवीनीकरण (स्टेज-2) पर 237.21 लाख रुपये, संगलाकोटी-बोन्दरखाल मोटर मार्ग की क्षतिग्रस्त दीवारों के पुनर्निर्माण पर 97.06 लाख रुपये, कोलाखाल-जजेडी मोटर मार्ग के डामरीकरण पर 222.89 लाख रुपये की आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
कैबिनेट मंत्री ने पंचायतों को सशक्त बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने विकासखंड पोखड़ा के ग्राम पंचायत वीणाधार, कमेड़ी, देवरानी और असलोट में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवनों और विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पंचायत डण्डा मल्ला में 10 लाख रुपये की लागत से बने पंचायत भवन का लोकार्पण किया। साथ ही देवराड़ी ग्राम मल्ली में 136.94 लाख रुपये की स्प्रिंकलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास और एकेश्वर विकासखंड के ग्राम पाखरी में 120 लाख रुपये की सोलर ऑनग्रिड आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना का लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि चौबट्टाखाल क्षेत्र में लोनिवि की आठ, पंचायती राज विभाग की छह, लघु डाल खंड श्रीनगर की दो व ग्रामीण निर्माण विभाग की दो योजनाओं सहित कुल 18 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। साथ ही पाबौ, एकेश्वर, बीरोंखाल और पोखड़ा विकासखंड में पीएमजीएसवाई स्टेज-4 के अंतर्गत 10,480.49 लाख रुपये की लागत से 11 मोटर मार्गों को स्वीकृति मिल चुकी है, जिन पर शीघ्र कार्य शुरू होगा।
कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में निर्माणाधीन बालिका छात्रावास व विद्यालय भवन मरम्मत कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मौके पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, एसडीएम रेखा आर्य, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल समेत लोनिवि और पंचायत विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।



