
Pauri Garhwal News: कोटद्वार मोटरमार्ग पर परसुंडाखाल के समीप एक कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार घटना आज रविवार सुबह करीब नौ बजे की है। पौड़ी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पौड़ी से कोटद्वार की ओर जा रही एक कार परसुंडाखाल के समीप लगभग 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी है। जिसमें सवार 3 लोगों में से 2 की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को खाई से बाहर निकाला। वहीं घायल महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।
एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि दोनों मृतक भाईं बहन थे। मृतकों की पहचान वीर सिंह पंवार (62) पुत्र कोतवाल सिंह ग्राम बुंरासी तहसील पौड़ी निवासी और वीरा देवी (60) पत्नी सोबन सिंह गुसाईं ग्राम डूंगरी तहसील पौड़ी के रूप में हुई है। जबकि वीर सिंह की पत्नी सुनीता पंवार घायल है। घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।