देहरादून

देहरादून ई-विधानसभा में कराएं बजट सत्रः ऋतु खंडूड़ी

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा देहरादून के ई-विधानसभा में अपग्रेड होने के बाद अब आगामी बजट सत्र को पेपरलेस सत्र के रूप में संचालित किए जाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सरकार से बजट सत्र को देहरादून में ही आहूत कराने के लिए आग्रह किया गया है।

यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने मीडिया से ई-विधानसभा और पेपरलेस बजट सत्र को लेकर जानकारी साझा की। बताया कि देहरादून स्थित विधानसभा सचिवालय पूर्णतः ई-विधानसभा के रूप में परिवर्तित हो गया है। गैरसैंण विधानसभा भवन में अभी कार्य प्रगति पर है। ऐसे में वह बजट सत्र देहरादून में ही कराने का आग्रह सरकार से कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि देहरादून विस में ई-नेवा (National e-Vidhan Application) का कार्य पूर्ण हो चुका हैं। वहीं, गैरसैण में ई-नेवा प्रणाली का कार्य प्रगति पर है। खंडूडी ने सरकार और मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बजट सत्र देहरादून में आयोजित किया जाए, ताकि सत्र की कार्यवाही ई-नेवा के माध्यम से सुचारु रूप से संचालित हो सके।

उन्होंने कहा कि पेपरलेस सत्र न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे विधानसभा की कार्यवाही अधिक प्रभावी और पारदर्शी होगी। इससे विधायकों को डिजिटल रूप से सभी दस्तावेज और सत्र से संबंधित जानकारी सुलभ होगी। साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अधिक दक्षता से संपन्न हो सकेगी।

स्पीकर ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button