
Coromandal Train Accident : ओडिशा के बालासोर में झकझोर देने वाले दर्दनाक रेल हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत और 900 से अधिक के घायल होने की खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं।
शुक्रवार देर शाम बाहानगा स्टेशन के निकट करीब 7.20 बजे हावड़ा-शालीमार एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस की टक्कर हुई। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई थी, जिससे बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टक्कर हुई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।
हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को ओडिशा से लेकर बंगाल तक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था। अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को हम पांच-पांच लाख रुपए देंगे। केंद्र की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख और हल्की चोट वाले लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही गई है।