उत्तराखंडखेलदेश

ऋषभ पंत की सेहत और एक्सीडेंड पर आया नया अपडेट

अनुपम खेर, अनिल कपूर, डीडीसीए और बीसीसीआई के अधिकारी भी पहुचे दून

Rishabh Pant Car Accident : देहरादून। दिल्ली हाईवे पर कार दुर्घटना में जख्मी क्रिकेटर ऋषभ पंत के उपचार और हादसे के कारणों को लेकर नया अपडेट आया है। ऋषभ का इलाज फिलहाल देहरादून में ही जारी रहेगा। वहीं हादसे की वजह नींद की झपकी के बजाए हाईवे पर गड्डे को बताया जा रहा है। फोरेंसिक टीम भी हादसे के कारणों को जानने के लिए आज मौके पर पहुंची।

कार हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन समेत पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कर रही है। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन परिजनों और बीसीसीआई से साझा कर रहा है। बताया कि ऋषभ पंत की स्पाइन और ब्रेन की एमआरआई रिपोर्ट सामान्य है। हड्डी में कोई बड़ा फ्रैक्चर नहीं है।

आज दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्टर श्याम शर्मा भी देहरादून पहुंचे। बताया कि पंत के इलाज के लिए देश के बेहतर डॉक्टरों का परामर्श लिया जा रहा है। पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ही जारी रहेगा। श्याम वर्मा ने ऋषभ के हवाले से यह भी बताया कि कार एक्सीडेंट नींद की झपकी नहीं बल्कि गड्डे से बचने के कारण कार अनियंत्रित हुई।

उधर, बीसीसीआई (BCCI) की तीन सदसीय टीम ने भी दून पहंचकर ऋषभ से मुलाकात की। टीम में एक लीगल एडवाइजर भी थे। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा, सदस्य अमित कपूर, खानपुर विधायक उमेश शर्मा, डीएम देहरादून सोनिका, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी मैक्स अस्पताल में मौजूद रहे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज ऋषभ पंत का हालचाल जानने के लिए अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher)और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी दून पहुंचे। उन्होंने पंत की मां से भी मुलाकात की। बताया कि वह ऋषभ के फैन हैं। उसकी सेहत में सुधार है। वह फाइटर है। देश उसके साथ है।

वहीं, ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के कारणों की पड़ताल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधीन कार्यरत लाइव फाडंडेशन की टीम भी जुटी हुई है। टीम ने पुलिस से लेकर आरटीओ के अधिकारियों से बात की है। आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी भी नारसन पहुंचे। घटनास्थल के निरीक्षण के साथ उन्होंने कार का टेक्निकल मुआयना भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button