उत्तराखंड के हित में नहीं है नई आबकारी नीतिः किरन रावत
नई आबकारी नीति उत्तराखंड के हित में नहीं: किरण रावत

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने नई आबकारी नीति को प्रदेश के हितों के खिलाफ बताया। उन्होंने प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी की मांग उठाई है।
यूकेडी की केंद्रीय मंत्री किरन रावत ने जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति में शराब से 5000 करोड रुपये का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के बजट का 5 प्रतिशत भाग आबकारी से वसूला जा रहा है, जो कहीं ना कहीं हमारे लोगों का शोषण है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शराबबंदी न होने से अधिकांश महिलाएं परेशान हैं। शराब के कारण महिलाओं की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। कहा कि जहां महिलाएं शराबबंदी को आंदोलित रहती हैं, वहीं सरकार हर साल आबकारी से कमाने का नया लक्ष्य तय कर रही है।
किरन रावत ने कहा कि जब तक राज्य में शराबबंदी नहीं होती, तब तक आबकारी से वसूला जाने वाले 5000 करोड़ की रकम प्रदेश की महिलाओं के खाते में डाली जानी चाहिए।