उत्तराखंड

नरेंद्रनगरः डिग्री कॉलेज में दो दिनी स्टार्टअप बूट कैंप शुरू

नरेंद्रनगर। राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप विधिवत शुरू हो गया। पहले दिन छात्रों को उद्यमिता के साथ ही उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया गया।

सोमवार को जिला उद्योग केंद्र टिहरी द्वारा प्रायोजित और वाणिज्य विभाग राजकीय महाविद्यालय, प्रबंधन अध्ययन एवं टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर विभाग और माइक्रोबायोलॉजी विभाग ग्राफिक एरा के सहयोग से उत्तराखंड स्टार्टअप बूट कैंप शुरू हुआ। जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रबंधक एचसी हटवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को उद्यमिता के लिए स्टार्टअप योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित करना ही कैंप का उद्देश्य है। विभाग ने नव उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो विकसित कर स्टार्टअप, लाइसेंसिंग, एनओसी, पेटेंट, वित्त आदि विषयों पर व्यापक सुविधा देने का ढांचा तैयार किया है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने छात्रों से वस्तु, सेवा और विचारों में नवीनता को नवाचार का आधार बताकर उद्यमिता को स्टार्टअप करने का आधार बताया। ग्राफिक के मास्टर ट्रेनर प्रो. सचिन घई ने उद्यमिता के लिए संवेदनशीलता,समझ व निपुणता को आवश्यक बताया। उन्होंने “द बिजनेस मॉडल कैनवस“ पर भी चर्चा की।

ग्राफिक एरा के प्रो. आशीष थपलियाल ने कहा कि चुनौतियां समाधान का न्योता देती है और यही उद्यमिता स्टार्टअप का आधार बनती हैं। ,उन्होंने युवाओं को टी.बी.आई की ओर से मदद का आश्वासन भी दिया। डॉ. दीपक कौशल व रजत शर्मा ने भी उद्यमिता के लिए मॉडल कैनवस की बारीकियां पर ब्रेन स्टॉर्मिंग की।

कैंप में राजकीय पॉलिटेक्निक नरेंद्रनगर, राजकीय महाविद्यालय गजा और पावकी देवी के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय कुमार, प्रो. आशुतोष शरण, डॉ. राजपाल रावत. डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. सपना कश्यप, डॉ. उमेश चंद्र मैठानी, डॉ. राम भरोसे, जितेंद्र नौटियाल, विशाल त्यागी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button