राज्य गठन के बाद बदली है उत्तराखंड की तस्वीरः सुबोध
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए राज्य आंदोलनकारी

Uttarakhand State Foundation Day: नरेंद्रनगर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मत्री सुबोध उनियाल ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। कहा कि बीते 22 वर्षों में भले ही हमारे सभी सपने पूरे नहीं हुए हो, बावजूद राज्य का विकास हुआ है। हमें निराशा की बजाए आशावाद के साथ राज्य के विकास में योगदान देना होगा।
बुधवार को टाउनहाल में तहसील प्रशासन द्वारा इसवर्ष भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य आंदोलनकारियों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड वासियों के लिए आज दिन स्वर्णिम दिन है। हमें इसे नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना होगा। इसके सबका सहयोग जरूरी है।
मंत्री उनियाल ने राज्य आंदोलन से पहले और आज के उत्तराखंड की तुलना करते हुए दावा किया कि पहले के मुकाबले आज राज्य की तस्वीर बदली है। हर हिस्से में सड़कें, बिजली, शिक्षा का विस्तार हुआ। रोजगार के क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं को उत्तरप्रदेश के दौर से अधिक अवसर मिले हैं। नरेंद्रनगर विधानसभा में ही पहले और आज के हालात सबके सामने हैं।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस दौरान राज्य आंदोलन के गठन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पर्वतीय विकास मंत्रालय की नींव रखने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवतीनंदन बहुगुणा और राज्य निर्माण के बाद उत्तराखंड में उद्योगों की बुनियाद रखने का उल्लेखनीय कार्य करने वाले राज्य के पहली निर्वाचित सरकार के मुखिया पंडित नारायण तिवारी के योगदान को याद किया।
समारोह में राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य के अपेक्षित विकास नहीं होने पर चिंता जताई। साथ ही राज्य निर्माण के बाद साथी आंदोलनकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए। इसबीच राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने स्वागत गान पेश किया। जबकि गुरू रामराय पब्लिक स्कूल की नौवीं की छात्रा नंदिनी ने राज्य के इतिहास को साझा किया। समारोह के आखिरी में एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर वयोवृद्ध आंदोलनकारी एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी बीडी रतूड़ी, नगर पालिका नरेंद्रनगर अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, ऋषिकेश मंडी समिति के सभापति विनोद कुकरेती, नगर पंचायत मुनिकीरेती के पूर्व अध्यक्ष मनोज द्विवेदी, नगर पंचायत नरेंद्रनगर के पूर्व अध्यक्ष सोबन सिंह नेगी, लाखन सिंह पंवार, सरस्वती जोशी, प्रभा रतूड़ी, महेश गुसाईं, चंद्रवीर पोखरियाल, उपेंद्र थपलियाल, भगवान सिंह रावत, मदन सिंह रावत, बृजमोहन कंडारी, योगेश बहुगुणा, धनेश कोठारी, जगदीश शर्मा आदि मौजूद रहे।