Narendranagar: स्वयंसेवियों ने जगाई जल संरक्षण की अलख
नरेन्द्रनगर 10 मार्च 2024। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की ओर से तलाईं गांव में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान स्वयंसेवियों ने जल संरक्षण की अलख जगाई। उन्होंने गांव के जलस्रोतों के आसपास साफ-सफाई भी की।
रविवार को तलाईं में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने संयोजक डॉ. संजय कुमार की अगुवाई में जलस्रोतों के आसपास प्लास्टिक व अन्य कचरे को एकत्रित किया। इस दौरान ग्रामीणों को जल संरक्षण का महत्व भी बताया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने कहा कि जल के बिना जीवन की परिकल्पना असंभव है। बताया कि बीते तीन-चार दशकों में एक लाख से अधिक जलस्रोत सूख चूके हैं। दुनिय के कई हिस्से जल संकट का सामना करने लगे हैं। ऐसे में जलस्रोतों के साथ ही पानी का संरक्षण भी जरूरी है।
संयोजक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि स्वयंसेवियों ने गांव में स्वच्छता के साथ ही ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया। कहा कि प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण के लिए कारगर सरकारी नीति के साथ सामुदायिक सहभागिता भी आवश्यक है।
कार्यक्रम मे अजय पुंडीर, भूपेंद्र प्रिया, देव, महेश, अपर्णा, रिंकी, विशाल, आशीष, राजन, दीपक, अंशिका, आयुषी आदि मौजूद रहे।