नरेंद्रनगरः एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत महाविद्यालय परिसर, ग्राम कांडा और पीटीसी ब्रांच रोड पर स्वच्छता और प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान ग्राम कांडा की गलियों और नालियों की विशेष सफाई की गई तथा कूड़ा-कचरा निस्तारण व गंदगी हटाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज फोन्दनी ने बताया कि इस वर्ष की थीम स्वच्छोत्सव है, जो स्वच्छता को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में प्रस्तुत करती है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छोत्सव का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता को केवल कर्तव्य नहीं बल्कि आनंदपूर्ण जिम्मेदारी के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कहा कि साफ-सुथरा परिवेश न केवल पर्यावरण को संरक्षित रखता है बल्कि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी बचाता है।
इस अवसर पर डॉ. कमल कुमार बिष्ट, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. यू.सी. मैठानी, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. संजय कुमार, डॉ. विक्रम बर्तवाल, डॉ. जितेंद्र नौटियाल आदि भी मौजूद रहे।