Narendranagar: एनएसएस के स्थापना दिवस पर दिया स्वच्छता का संदेश
महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक उन्मूलन और स्वच्छता अभियान आयोजित
नरेंद्रनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष में धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन और स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में एनएसएस के छात्र-छात्राओं समेत नगर पालिका की टीम ने भी प्रतिभाग किया।
मंगलवार को महाविद्यालय स्वच्छता अभियान की शुरूआत प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने स्वयसेवकों को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ के साथ की। कहा कि अपने आसपा स्वच्छता से हम बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। युवा वर्ग को खास तौर इसकी जिम्मेदारी लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
प्रो. आशुतोष शरण ने कहा कि स्वच्छता प्रकृति में संतुलन स्थापित करती है। डॉ. राजपाल रावत ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता अहम स्थान है। एन.एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने एनएसएस के स्थापना दिवस की जानकारी दी। कहा कि स्वयसेवकों द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई करना एनएसएस की मूल भावना से जुड़ा है।
शिविर में नगरपालिका से विजय और उनकी टीम के अलावा डॉ. सपना कश्यप, डॉ.सुधा रानी, डॉ. नताशा, डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. संजय महर, दीपेन्द्र कोटियाल, सुरवीर दास, लक्ष्मी कठैत, मीना चौहान, भागेश्वरी, मनीष, महेश, सार्थक, प्रिया, नीतू, नूतन आदि ने प्रतिभाग किया।