गोल्डन कार्ड की कमियां दूर नहीं हुई तो होगा आंदोलन
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने चेताया, मासिक बैठक में चर्चा

ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने गोल्डन कार्ड की खामियां दूर नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया कि आंदोलन की रणनीति के लिए 15 सितंबर को अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।
रविवार को संगइन के ढालवाला स्थित कार्यालय में अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता और मंत्री वीरेंद्र कुमार पोखरियाल के संचालन में मासिक बैठक आयोजित हुई। चौहान ने कहा कि सरकार ने मौजूदा सितंबर महीने तक गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर नहीं किया, तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।
प्रदेश प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने बताया कि संगठन की 15 सितंबर को दूनमार्ग स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बैठक होगी। जिसमें सरकार की अनदेखी और प्रस्तावित आंदोलन पर विचार किया जाएगा। बैठक में ऋषिकेश, ग्रामीण और मुनिकीरेती-ढालवाला के पेंशनर्स प्रतिभाग करेंगे। बैठक के दौरान संगठन के नए सदस्यों भगवान सिंह सुरियाल, बबीता सोवंशी का अभिनंदन किया गया।
मौके पर शीला रतूडी, महालक्ष्मी बिजल्वाण, मधु कोठारी, राममोहन नौटियाल, खुशहाल सिह राणा, विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, हंसलाल असवाल, गोपालदत्त खंडूडी, शंकर दत्त पैन्यूली, विजेंद्र कुमार पाण्डेय, जयपाल सिंह नेगी, पीडी डिमरी, चंदन सिंह बिष्ट,रामप्रसाद रयाल, जगमोहन थलवाल, अब्बल सिंह चौहान, गोरा सिंह पोखरियाल, पुरुषोत्तम थपलियाल, कुशला प्रसाद भट्ट, देवीप्रसाद रतूडी, पूर्णानन्द बहुगुणा, संग्राम सिंह राणा, सीएस मनवाल, प्रेम सिंह मस्तवाल, राजपाल राणा, संजय सोवंशी, प्रेम बहादुर थापा आदि मौजूद थे।