‘मेरी माटी मेरा देश’ पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया चौहान रही अव्वल
नरेंद्रनगर महाविद्यालय में विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित

नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत विभिन्न विषयों पर पोस्टर, भाषण और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मंगलवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह रावत, प्रो. आशुतोष शरण ने किया I इस अवसर पर उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी ने युवाओं से देश और समाज के हित में अपना योगदान देने की अपील की। कहा कि स्वच्छता, मतदान करना, नशे की लत से दूर रहना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए I
प्रो. आशुतोष शरण ने स्वतंत्रता आंदोलनों की जानकारी साझा की। प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह रावत ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ व्यक्तित्त्व विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 8 से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के अमर बलिदानियों को नमन, पौधारोपण, हर घर तिरंगा आदि कार्यक्रम ग्राम, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर आयोजित किए जा रहे हैं I
पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रिया चौहान ने प्रथम, अंशिका मोर्य ने द्वितीय और पवन धमान्दा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काजल बिष्ट, विशाल और अंकित भट्ट को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया I इस अवसर पर महविद्यालय परिसर मे पौधरोपण भी किया गया I
मौके पर डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. बीपी पोखरियाल, डॉ. सपना कश्यप, डॉ. सुधा रानी, डॉ. सोनी तिलरा, डॉ. देवेन्द्र कुमार डॉ.विजय प्रकाश, विपेन्द्र चन्द्र कोटियाल, सूरबीर दास, गणेश चन्द्र पाण्डेय, अजय, भूपेन्द्र, विशाल त्यागी आदि मौजूद रहे।