टिहरी गढ़वालसंस्कृति

लोक आस्था और संस्कृति हमारी सबसे बड़ी शक्तिः धामी

नरेंद्रनगर में सीएम धामी ने किया 49वें कुंजापुरी मेले का शुभारंभ

नरेंद्रनगर (टिहरी गढ़वाल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर में 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मां कुंजापुरी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे। कहा कि यह ऐतिहासिक मेला 1974 से निरंतर आयोजित हो रहा है और यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि व्यापार, क्षेत्रीय विकास और पर्यटन को गति देने वाला पर्व है। कहा कि भारत की पहचान उसकी सनातन संस्कृति और जीवन मूल्यों में छिपी है। हमारी संस्कृति केवल रीति-रिवाज नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाली विचारधारा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यही हमारी सभ्यता की सबसे बड़ी शक्ति है। मेले और त्योहार केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक उन्नति और आर्थिक प्रगति के माध्यम हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आने वाली पीढ़ियां भी इन मेलों की परंपरा और गरिमा को बनाए रखें, ताकि हमारी संस्कृति जीवित रह सके।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को नए आयाम दे रहा है। बताया कि राज्य सरकार धार्मिक स्थलों के संरक्षण, पलायन रोकने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को देश-विदेश में पहचान मिल रही है। फार्म मशीनरी बैंक, फिल्म नीति, एप्पल मिशन, होमस्टे योजना आदि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त हो रही है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। 26,000 से अधिक युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार मिला है। धर्मांतरण निवारण, नकल विरोधी कानून, और अवैध अतिक्रमण ध्वस्तीकरण से राज्य को नई पहचान मिली है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि मां कुंजापुरी मेला उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और विविधता को आगे बढ़ाने का बड़ा मंच है। यह मेला सभी के सहयोग से निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री ने कई विकास कार्यों की घोषणा की। जिसमें ढालवाला में अवशेष बाढ़-सुरक्षा कार्यों का निर्माण (400 मीटर), कुंभ मेला 2027 के तहत सतह पार्किंग और एप्रोच रोड का निर्माण, दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुनर्निर्माण कार्य, नरेंद्रनगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना, बाल्मीकि बस्ती में 6 आवासों का पुनर्निर्माण, पावकी देवी और भुवनेश्वरी देवी मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु धनराशि स्वीकृति, गुल्लर दोगी में पार्किंग निर्माण और ह्वेल नदी में चेक डैम निर्माण कार्य आदि प्रस्ताव शामिल हैं।

सांस्कृतिक झांकियों और बैंड प्रस्तुति से सजा मेला
कार्यक्रम में आईटीबीपी बैंड की मधुर धुन, सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक नृत्य, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक, धार्मिक, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर शानदार झांकियां प्रस्तुत की गईं। साथ ही एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स ने जनजागरूकता रैली निकालकर जनता को संदेश दिया।

गजा के नपं अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन
इस अवसर पर नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री ने उन्हें माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा, मेयर नगर निगम ऋषिकेश शंभू पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा कुंवर सिंह चौहान, डीएम टिहरी नितिका खंडेलवाल, एसएसपी आयुष अग्रवाल, मेला संचालक राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष साकेत बिजल्वाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम ए.के. सिंह, एसडीएम एवं मेला सचिव आशीष घिल्डियाल आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!