छात्रों को दिए गए कैरियर और कौशल विकास के टिप्स

Narendranagar News : नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग और कौशल विकास को लेकर आयोजित कार्यशाला मे छात्र-छात्राओं को संबंधित जानकारियां दी गई।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश चंद्र मैठानी ने किया। कहा कि छात्रों को समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य के लिए मनोयोग से परिश्रम करना चाहिए। कहा कि आज जॉब के बहुत अवसर हैं, जिसके लिए शिक्षा और स्किल भी उसी स्तर का होना चाहिए। तभी उपलब्ध रोजगार के अवसरों का फायदा ले सकतें हैं।
कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल विकास सेल के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सफलता करने की कार्ययोजना को साझा किया। उन्होंने छात्रों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पदों की बेहतर तैयारी के लिए टिप्स भी दिए। बताया कि उत्तराखंड सरकार यूथ हब एप से रोजगार और स्किल विकास के अवसर प्रदान कर रही है।
मौके पर डॉ. सुधा रानी, डॉ. सुशील कागड़ियाल, डॉ. मनोज फोंदनी, डॉ. भगवती प्रसाद पोखरियाल, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. सोनी तिलरा, डॉ. ज्योति शैली, सुरवीर दास, राजन, मयंक, अपर्णा, अंशिका मोर्या, दीपक, हिमानी, विशाल, अंतरा, आलोक चौहान, अजय पुंडीर आदि मौजूद थे।