आगराखाल के युवक पर दो भालुओं ने किया हमला

नरेंद्रनगर (टिहरी)। नरेंद्रनगर क्षेत्र में भालू के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को श्रीदेव सुमन राजकीय उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र की आगराखाल चौकी अंतर्गत चलड गांव के देपाल तोक में यह घटना हुई। सकलाना पट्टी के उनियाल गांव नहर कद्दूखाल निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह बकरी पालन का कार्य करता है। वह बकरियों की ऊन लेकर आगराखाल की ओर आ रहा था, तभी अचानक दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि विजेंद्र ने साहस दिखाते हुए एक भालू की गर्दन पकड़कर उसे दूर फेंक दिया, लेकिन इसी दौरान दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया। हमले में युवक के गले, कंधे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण और उसके साथी मौके पर पहुंचे, तब तक भालू जंगल की ओर भाग चुके थे।
घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से श्रीदेव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल, वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी और प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्रनगर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से मुलाकात की।
वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि क्षेत्र में भालू के हमले की यह पहली घटना है। एहतियात के तौर पर इलाके में वन विभाग की गश्त बढ़ा दी गई है, ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भालू को आबादी से दूर भगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



