कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर खाई में गिरी बस, 05 की मौत

नरेंद्रनगर। उत्तराखंड के जनपद टिहरी में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गुजरात से आए श्रद्धालुओं की एक बस कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की कई टीमों ने मौके पर रेस्क्यू शुरू किया। हादसे में पांच बस सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायल सवारों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुःख जताया है।
जानकारी के अनुसार गुजरात से आए श्रद्धालु बस से कुंजापुरी मंदिर के दर्शनों के बाद लौट रहे थे। सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ को अलर्ट किया। जिसके बाद सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर ढालवाला, कोटी कॉलोनी और एसडीआरएफ मुख्यालय से पांच बचाव दल मौके पर पहुंचे। जहां एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ राहत और बचाव शुरू किया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। एसडीआरएफ ने सभी घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि 04 अन्य का उपचार उपजिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर में चल रहा है। लगभग 17 यात्री सामान्य स्थिति में बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रशासन ने हादसे के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए राहत कार्य तेज करने और घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।



