
Healt Camp: नारायणबगड़ (चमोली गढ़वाल)। ग्राम पंचायत चोपता में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 110 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवा और परामर्श भी दिया गया।
सोमवार को ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह नेगी की पहल पर आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में मैक्स अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने लोगों का मेडिकल चेकअप किया। इस दौरान उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
ग्राम प्रधान नेगी ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। अस्पताल दूर होने से अक्सर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि आगे भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के प्रयास किए जाएंगे।