ऋषिकेश में भी हड़ताल पर रहे वकील, धरना प्रदर्शन

ऋषिकेश। राज्य की कुछ अदालतों में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के मामलों पर नाराज बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत ऋषिकेश में भी वकीलों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
गुरुवार को प्रदेशभर की बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। ऋषिकेश बार काउंसिल के निवर्तमान महासचिव नवानी ने बताया कि जज वकीलों का सहयोग नहीं कर रहे हैं। उल्टा वकीलों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है। जिसके चलते उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर राज्य के सभी वकील एक दिनी हड़ताल पर रहे।
धरने में निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण देवेंद्र प्रसाद सेमवाल शीशराम कंसवाल, राजीव खेड़ा, अमित वत्स, अभिनव सिंह मलिक, अजय ठाकुर विकास नेगी, प्रदीप पयाल, राकेश कंडवाल, राजेश मोहन, भूपेंद्र कुकरेती, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, रविंद्र बिष्ट, मोहन पैन्यूली, सीबी हटवाल, संजय भटनागर आदि शामिल रहे।