नैनीताल

नैनीतालः CM धामी ने किया 17 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ग्राम पंचायत शशबनी में आयोजित कार्यक्रम में लगभग ₹112 करोड़ 34 लाख की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने महिला स्वयं सहायता समूहों व विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके उत्पादों की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भीमताल क्षेत्र में मिनी स्टेडियम निर्माण, ओखलकांडा के करायल बैण्ड-टकुरा वन चौकी रोड के डामरीकरण, भीमताल बाइपास नहर कवरिंग के शेष कार्य को पूरा कराने, नई पार्किंग व रोडवेज बस स्टेशन के निर्माण, भीमताल नगर में अग्निशमन केंद्र खोलने सहित कई विकास कार्यों की घोषणाएं कीं। साथ ही नौकुचियाताल-खड़की खरौला रोड और बडोन-सिमलिया-साननी मोटर मार्ग के मिलान और कई सड़कों के डामरीकरण से जुड़े कार्यों को भी मंजूरी दी गई।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार नैनीताल जिले और भीमताल विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग- 10 की खराब स्थिति को देखते हुए लगभग ₹9.5 करोड़ की राशि तुरंत सड़क पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कैंचीधाम, नैनादेवी मंदिर और मुक्तेश्वर धाम सहित कई धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार कार्य भी मिशन मोड में जारी है।

सीएम ने बताया कि पलायन रोकने के लिए ‘एक जनपद-दो उत्पाद’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘होमस्टे’ और ‘वेड इन उत्तराखण्ड’ जैसी योजनाएं स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही हैं। पलायन आयोग की रिपोर्ट में 44 प्रतिशत रिवर्स पलायन, 4.4 प्रतिशत बेरोजगारी में कमी और नीति आयोग के एसडीजी इंडेक्स में देश में प्रथम स्थान, राज्य की प्रगति के संकेत हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में लागू सख्त नकल विरोधी कानून के चलते 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। 100 से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजा गया है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत 200 से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है।

कार्यक्रम में विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा केडी रूबाली, डीएम ललित मोहन रयाल, एसपी यातायात जगदीश चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!