भव्यता से मनाया जाएगा मसूरी विंटरलाइन कार्निवालः जोशी
• कार्निवाल को लेकर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
• 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा कार्निवाल, विभिन्न कार्यक्रमों की रहेगी धूम
देहरादून। मसूरी विन्टरलाइन कार्निवाल की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्निवाल 27 से 30 दिसम्बर तक मनाया जाएगा।
राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने विन्टरलाइन कार्निवाल को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि मॉल रोड पर जाम न लगे इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने पेयजल निगम के अधिकारियों को मसूरी क्षेत्र में पेयजल लाइन के कार्य 22 दिसंबर तक पूर्ण करने और इसके बाद निर्माण के लिए किसी भी सड़क न खोदे जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस के अधिकारियों को सड़क पर वाहनों को निर्धारित पार्किंग में पार्क करने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए को सौन्दर्यीकरण के कार्य और नगर निकाय को साफ-सफाई के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, एडवेंचर गेम, गोष्ठिया, पहाड़ी फूड फेस्टिवल, साहसिक खेल, मोटरबाइक रैली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विन्टेज रैली, साईकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, स्टार नाइट आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। बताया कि इस वर्ष आईटीबीपी, सीआरपीएफ और होमगार्ड के बैंड के साथ ही विभिन्न राज्यों के लोक कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी मसूरी एवं सचिव विन्टरलाइन कार्निवाल समिति दीपक सैनी, राकेश रावत, सतीश ढौंडियाल आदि मौजूद थे।