देहरादून। मसूरी स्थित बार्लोगंज क्षेत्र में गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। रेस्क्यू में फायर सर्विस के जवानों ने भी सहयोग किया।
बुधवार को एसडीआरएफ के जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मसूरी स्थित बार्लोगंज में खाई में गिर गया है। तत्काल एसडीआरएफ की टीम सहस्त्रधारा से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हुई।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर करीब 50 मीटर खाई में उतरकर घायल व्यक्ति के रेस्क्यू के लिए फायर सर्विस के साथ अभियान चलाया। टीम ने घायल को रोप स्ट्रैचर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा।
एसडीआरएफ ने घायल की पहचान जितेंद्र पाल सिंह (60) पुत्र स्व. हरीश पाल निवासी मिडवे रेस्टोरेंट मसूरी बताई है। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है।