एनएसएस और रेडक्रॉस के शिविर में 16 यूनिट रक्दान
युवाओं को बताया रक्तदान का महत्व, हिमालयन अस्पताल ने किया सहयोग

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। एनएसएस और रेडक्रॉस की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल के सहयोग से 16 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस दौरान लोगों को रक्तदान की उपयोगिता बताते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया।
शुक्रवार को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल में आयोजित शिविर का शुभारंभ राजीव लोचन आश्रम के महंत ह्यग्रीवाचार्य महाराज ने किया। कहा कि जीवन में रक्तदान महादान के बराबर है। दूसरों के जीवन को बचाने के लिए यह सद्प्रयास करने ही चाहिए। विशिष्ट अतिथि पार्षद विपिन पंथ ने कहा युवाओं को हिचके बिना रक्तदान करना चाहिए।
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट से आई चिकित्सक डॉ. अरुणिमा ने रक्तदान को लेकर फैले भ्रमों को गलत बताया। कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि सामाजिक उपयोगिता की दृष्टि से विद्यालय में ऐसे आयोजन सराहनीय हैं। उन्होंने शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया।
विद्यालय प्रबंधन समिति प्रभारी सचिव डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि एनएसएस का स्वच्छता से रक्तदान और अन्य सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने आयोजन में रेडक्रॉस के साथ जुड़ने को लाभकारी बताया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रदेश प्रभारी राहुल त्रिपाठी, एनएसएस अधिकारी विजय पाल सिंह, एलएम जोशी, संजय ध्यानी, आरएस विश्वकर्मा, सुशील रावत, हरेंद्र राणा, सरोज लोचन, लता अरोड़ा, इंदु नेगी, सरोजनी सजवान, ज्योति, केसी जोशी, शुभम बुटोला भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।