Munikireti: पालिकाध्यक्ष ने कूड़ा निस्तारण केंद्र का किया निरीक्षण

ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बुधवार को खारास्रोत स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मशीनों की नियमित मेंटेनेंस, केंद्र की दैनिक साफ-सफाई और वार्डों में कूड़ा सेग्रीगेशन को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने सेंटर में साफ-सफाई, अपशिष्ट निस्तारण की गुणवत्ता, मशीनरी संचालन और पूरे प्लांट की कार्यप्रणाली का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिदिन आने वाले ठोस अपशिष्ट की प्राथमिक एवं द्वितीय प्रसंस्करण प्रणाली को भी समझा। अपशिष्ट पृथक्करण व्यवस्था सही पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
प्लांट सुपरवाइजर प्रमोद कुमार और सुधीर मिश्रा ने बताया कि केंद्र में जैविक, अजैविक, पुनर्चक्रण योग्य, अपुनर्चक्रणीय और खतरनाक कचरे का पृथक्करण कर मशीनरी के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने अजैविक कचरे के संपीड़न, जैविक पिटों की स्थिति, कंपोस्ट निर्माण की गुणवत्ता, नमी प्रबंधन, ट्रामलर मशीन से कचरा छंटाई और वेस्ट-टू-वंडर पार्क सहित विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया।
उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के दौरान अनिवार्य रूप से सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने, सभी वाहनों में स्वच्छता बनाए रखने, वार्डवार जनजागरूकता बढ़ाने और मशीनों के नियमित मेंटेनेंस के निर्देश दिए। मौके पर सेनेटरी इंस्पेक्टर कमल सिंह चौहान, अवर अभियंता सचिन और जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।



