ऋषिकेश
Munikireti: सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, 08 दुकानों का चालान

ऋषिकेश। नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर टीम ने आठ दुकानों के चालान काटे। जिनसे 2000 रुपये का राजस्व वसूला गया।
बुधवार को मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती और सफाई निरीक्षक कमल चौहान के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने कैलाश गेट, शीशमझाड़ी, ढालवाला, चौदहबीघा सहित विभिन्न क्षेत्रों में 30 से अधिक दुकानों की जांच की। इस दौरान 08 दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग और बिक्री किया जाना पाया गया।
सती ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर नगरपालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने, पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने और पॉलिथीन का उपयोग न करने की अपील की।



