Breaking: नशीले इंजेक्शनों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

Crime News : ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से आठ इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जिन्हें वह हरिद्वार से खरीदकर लाया था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते रोज मुनिकीरेती पुलिस और सीआईयू टिहरी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंद्रभागा नदी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने मोहित पाल (35) पुत्र साधू सिंह पाल निवासी अपर गंगानगर, ऋषिकेश के पास से आठ नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंजेक्शन सिडकुल हरिद्वार से खरीदकर लाया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर किया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज ममगाईं, राजेन्द्र सिह रावत, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, संदीप कुमार शामिल थे।