शीतलहर से बचाव के लिए पर्यावरण मित्रों को बांटे जैकेट

ऋषिकेश। शीतलहर से बचाव के लिए नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पर्यावरण मित्रों को जैकेट वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण मित्रों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं, जिससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
पालिकाध्यक्ष बिजल्वाण ने कहा कि इसके बावजूद पर्यावरण मित्रों की कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत और समर्पण के कारण नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहती है। बताया कि बीते कुछ सप्ताहों से शीतलहर का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में पर्यावरण मित्रों को सुरक्षित व सुचारु रूप से कार्य करने के उद्देश्य से उन्हें जैकेट उपलब्ध कराई गई हैं।
मौके पर सभासद विनोद सकलानी, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान आदि मौजूद रहे।



